इस लेख में हम जानेंगे कि कैंडलस्टिक पैटर्न कैसे बनते है? (HOW TO BECOME CANDLISTIC PATTREN?) शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कैंडलस्टिक पैटर्न का ज्ञान होना बहुत जरुरी हैI इसलिए इस लेख में हम कैंडल एवं प्रमुख कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में जानेंगेI
कैंडल कैसे बनती है ?
कैंडलस्टिक पैटर्न कैसे बनते है? (HOW TO BECOME CANDLISTIC PATTREN?) के शुरू में हम कैंडल के बारे में जानेंगे I
मार्केट खुलने से लेकर बंद होने तक किसी भी शेयर के भाव निम्न चार बिंदुओं से होकर जरुर गुजरता हैI ये है- शुरूआती बिन्दु (OPEN), उच्चतम बिन्दु (HIGH), निम्नतम बिन्दु (LOW) ,अन्तिम बिन्दु (CLOSE)I
उक्त चारों बिंदुओ open,high,low,close को मिलाने से ही एक कैंडल बनती है Iएक कैंडल के भी दो भाग होते है 1.बॉडी (मुख्य भाग) एवं विक (ऊपर और नीचे की डंडी)I
OPEN और CLOSE को मिलाने पर कैंडल की बॉडी बनती है एवं open एवं close को high एवं low से मिलाने पर कैंडल की उपरी एवं निचली विक बनती है I
कैंडलस्टिक पैटर्न कैसे बनते है? (HOW TO BECOME CANDLISTIC PATTREN?)
कैंडल के मुख्य प्रकार
मुख्य रूप से कैंडल दो प्रकार की होती है 1.बुलिश या ग्रीन कैंडल और 2.बेयरिश या लाल कैंडल
बुलिश या ग्रीन कैंडल
जब मार्केट अपनी शुरूआती बिन्दु (open) से ऊपर जा कर बंद (close) होता है तो बुलिश या ग्रीन कैंडल बनती हैI बुलिश कैंडल बनने पर मार्केट प्राइस ऊपर जाता है I
बियरिश या लाल कैंडल
जब मार्केट अपनी शुरूआती बिन्दु (OPEN) से नीचे जा कर बंद (CLOSE) होता है तो बियरिश या लाल कैंडल बनती है I बेरिश कैंडल बनने पर मार्केट प्राइस नीचे जाता है I
प्रमुख बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न
हैमर कैंडल
हैमर एक ऐसा कैंडल पैटर्न है जिसमे कैंडल के टॉप के पास छोटी सी बॉडी और बॉडी के नीचे की तरफ एक विक होती है जो कम से कम बॉडी से दुगुनी होती हैI जब हैमर बनता है तो भाव के ऊपर जाने की सम्भावना होती हैI
बुलिश एन्गल्फिंग कैंडल
मार्केट में बुलिश एन्गल्फिंग कैंडल पैटर्न दो कैंडलों को मिलकर बनता है Iइस पैटर्न में पहली कैंडल एक लाल कैंडल होती है और दूसरी कैंडल एक हरी कैंडल होती हैI जो पहली कैंडल से बड़ी होती है और उसको ऊपर से लिकर नीचे तक छुपा लेती है I
बुलिश हरामी कैंडल
हरामी जापानी भाषा का शब्द है जिसका मतलब होता है गर्भवती महिला यह कैंडल गर्भवती महिला के समान दिखती है I हरामी कैंडल पैटर्न भी दो कैंडलों को मिलाकर बनता हैI Iइस पैटर्न में भी पहली कैंडल एक लाल कैंडल होती है और दूसरी कैंडल एक हरी कैंडल होती है लेकिन इस पैटर्न में पहली कैंडल बड़ी और दूसरी छोटी होती हैI
प्रमुख बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न
शूटिंग स्टार कैंडल
यदि हम हैमर कैंडल को उल्टा कर दे तो शूटिंग स्टार कैंडल बन जाती है I इसमे हैमर की तरह ही लम्बी विक और छोटी बॉडी होती है लेकिन इसमे हैमर के विपरीत विक ऊपर और बॉडी नीचे की तरफ होती है I
बेयरिश एन्गल्फिंग कैंडल
दोस्तों बेयरिश एन्गल्फिंग कैंडल पैटर्न दो कैंडलों को मिलकर बनता है Iइस पैटर्न में पहली कैंडल एक हरे रंग की कैंडल होती है और दूसरी कैंडल एक लाल रंग की कैंडल होती हैI जो पहली कैंडल से बड़ी होती है और उसको ऊपर से लिकर नीचे तक छुपा लेती है I
बेयरिश हरामी कैंडल
बेयरिश हरामी कैंडल पैटर्न भी दो कैंडलों को मिलाकर बनता हैI Iइस पैटर्न में भी पहली कैंडल एक हरे रंग की कैंडल होती है और दूसरी कैंडल एक लाल रंग की कैंडल होती है लेकिन इस पैटर्न में पहली कैंडल बड़ी और दूसरी छोटी होती हैI
दोस्तों उक्त लेख कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है? WHAT IS CANDLISTIC PATTREN?में आपने शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के लिए जरुरी कैंडल पैटर्नों के बारे में सीखा है उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगीI