दोस्तों आज के महंगाई के ज़माने में शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए ? (How to earn money from stock market in hindi.) इसके के बारे में जानना बहुत ही जरुरी हो गया हैI क्योकि आज के समय में हमारे जीवन पैसो का बहुत महत्वपूर्ण स्थान हो गया हैI आज हमें प्रत्येक कार्य के लिए बहुत अधिक रुपयों की जरुरत होती हैI आज जिस व्यक्ति के पास पैसों की कमी होती है I उसको जीवन में बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैI
हर इंसान के लिए ज्यादा पैसा कमाना बहुत जरुरी हो गया हैI आज के ऑनलाइन ज़माने में शेयर मार्केट घर बैठे पैसे कमाने का एक बहुत शानदार विकल्प बन गया है I तो चलो सीखते है शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए?
1.शेयर बाजार से प्रॉफिट के कैसे होता है
दोस्तों शेयर बाजार से कई प्रकार से पैसे कमाए जाते जिनके बारे में हम इस लेख में विस्तार से जानेंगे
शेयरों के भाव बढने से
शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए ? (How to earn money from stock market in hindi.) इसका पहला तरीका है शेयरों की कीमत बढने पर उन्हें बेच कर पैसा कमानाI जब हम किसी भी वस्तु को कम कीमत में खरीद कर ज्यादा कीमत में बेचते हैं I तो हमको उस वस्तु पर मुनाफ़ा (Profit) होता है I इसी प्रकार यदि हम शेयरों को भी सस्ते भाव में खरीद कर महंगे भाव में बेचते है, तो हमें शेयर बाजार में भी उसी प्रकार प्रॉफिट होता है I
शेयर बाजार से पैसे कमाने के लिए ,हमको शेयरों को कम कीमत पर खरीद कर महंगे भाव में बेचना होगा I इस प्रकार हमें शेयरों की खरीद बिक्री से प्रॉफिट होता है जैसे-
मान लीजिए हमने किसी एक कम्पनी के कुल 10 शेयर ₹1000 के भाव पर ख़रीदे हैI और जब कम्पनी के शेयरों की कीमत बढ़ कर ₹1100 हो गई , तो हमने शेयरों को बेच दिया, इस प्रकार हमको उस कम्पनी के प्रत्येक शेयर पर कुल ₹100 का मुनाफा हुआ ,और हमको कुल मिलाकर(10शेयर*100प्रॉफिट=1000कुल प्रॉफिट) ₹1000 का मुनाफा हुआ I
डिविडेंड या लाभांश से
इसके अलावा जब हम किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं ,और जब कंपनी को प्रॉफिट होता है, तो कंपनी अपने शेयर धारकों को कुछ लाभांश यानी की डिविडेंड की देने घोषणा करती हैI
लाभांश कंपनी के प्रति शेयर के हिसाब से शेयर धारकों को दिया जाता है तो, इस प्रकार डिविडेंड से भी शेयरधारकों को प्रॉफिट होता है जैसे
मान लीजिए हमारे पास किसी कम्पनी के 10 शेयर हैI और कम्पनी ने अपने शेयर धारकों को प्रत्येक शेयर पर 10 रूपये डिविडेंड देने की घोषणा की है ,तो हमको हमारे 10 शेयरों पर कुल मिलाकर (10*10) =100 रूपये का प्रॉफिट मिलेगा
शेयर बाजार से हम कई तरीको से पैसे कमा सकते हैI जिनमे मुख्य रूप से दो तरीके है, पहला तरीका है निवेश (INVESTMENT) करना और दूसरा तरीका है ट्रेडिंग (TRADING) करना
2.निवेश (INVESTMENT) करके पैसे कमाना
शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए ? (How to earn money from stock market in hindi.) का पहला और सबसे आसान तरीका है निवेश (INVESTMENT) करना I यह शेयर मार्केट से कम रिस्क के साथ अच्छा पैसा कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है I जब हम शेयरों को खरीद कर लम्बे समय तक अपने डीमेट अकाउंट में रखते है, तो इस प्रक्रिया को निवेश INVESTMENT करना कहते है I निवेश का समय एक साल से अधिक कितना भी हो सकता है I
शेयर बाजार में निवेश के विकल्प
दोस्तों हम शेयर बाजार में निवेश (INVESTMENT) मुख्य रूप से हम दो तरीकों से कर सकते है 1. शेयर खरीद कर और 2. म्यूच्यूअल फण्ड में पैसे लगा कर
सीधे शेयरों में निवेश करना
यदि आपके कीमती समय में से शेयर मार्केट के लिए थोडा समय है ,और आप शेयर मार्केट के बारे में सीखना चाहते हो , तो आप थोड़े रिस्क के साथ शेयर मार्केट से अच्छा पैसा कमा सकते हो I दोस्तों हम शेयर मार्केट के बारे में सीख कर कंपनियों के बारे में थोडा रिसर्च करके सीधे कम्पनियों के शेयर खरीद कर शेयर बाजार में निवेश के द्वारा बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है
म्यूच्यूअल फण्ड में पैसे लगाना
यदि आपके पास ज्यादा समय नहीं है, या आप शेयर मार्केट के बारे में सीखना भी नही चाहते, तो भी आपको निराश होने की कोई जरुरत नही है Iआप भी म्यूच्यूअल फण्ड के द्वारा शेयर मार्केट में निवेश का फायदा उठा सकते होI
आप किसी एसेट मनेजमेंट कम्पनी (AMC) के म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा लगा सकते होI आपके पैसे को शेयर मार्केट में AMC कम्पनी लगायेगी एवं शेयर मार्केट से आपके लिए कम रिस्क से साथ अच्छा रिटर्न कमा कर देगी I
निवेश करने के तरीके
निवेश करते वक्त भी हम हमारे पैसों को हम दो त्तरीको से निवेश कर सकते है 1.एकमुश्त (LUMPSUM) निवेश और 2. व्यवस्थित निवेश योजना (Systematic Investment Plan-SIP)
एकमुश्त निवेश (LUMPSUM INVESTMENT)
जब हम हमारी निवेश (INVESTMENT) करने योग्य सारी धन राशि को एक साथ ही निवेश कर देते है, तो इसे हम एकमुश्त (LUMPSUM) निवेश करना कहते है I
मान लीजिए हमारे पास निवेश करने के लिए कुल एक लाख रुपये है ,और हम सारे एक लाख रूपये के एक ही बार में शेयर खरीद लेते है ,या म्यूच्यूअल फण्ड में लगा देते है तो यह कार्य एकमुश्त निवेश करना कहलायेगा
व्यवस्थित निवेश योजना (Systematic Investment Plan-SIP)
जब हम हमारी निवेश करने योग्य राशि को एक साथ निवेश नही करते है, और कुल राशि को कई छोटे-छोटे टुकड़ों में बाँट देते है , और उन पैसो को कई बार में नियमित रूप से जैसे की हर माह या साप्ताहिक रूप से निवेश करते है, तो इस तरीके को व्यवस्थित निवेश योजना (Systematic Investment Plan-SIP)यानि की सिप कहते हैI
3.ट्रेडिंग (TRADING) करना
दोस्तों शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए ? (How to earn money from stock market in hindi.) का दूसरा प्रचलित तरीका है ,ट्रेडिंग (TRADING) करना I इस तरीके में हम शेयरों को ज्यादा लम्बे समय तक अपने पास नही रखते हैI बल्कि थोड़े-थोड़े समय में शेयरों को बेच देते है, और बार-बार छोटे-छोटे प्रॉफिट बुक करते रहते हैI ट्रेडिंग मुख्य रूप से दो प्रकार से की जाती है 1.इंट्रा-डे ट्रेडिंग और 2.स्विंग ट्रेडिंग
इंट्रा-डे ट्रेडिंग (INTRADAY TRADING)
जब हम शेयरों को किसी दिन विशेष में खरीद कर उसी दिन बेच देते है, तो ट्रेडिंग करने के इस तरीके को इंट्रा-डे ( INTRADAY) ट्रेडिंग कहते हैI इस तरीके में उसी दिन में प्रॉफिट हो या नुकसान शेयरों को उसी दिन में बेचना होता है, इसलिए यह ज्यादा रिस्की ट्रेडिंग कहलाती है I
स्विंग ट्रेडिंग (SWING TRADING)
जब हम शेयरों को खरीद कर उन्हें कुछ दिनों से लेकर महीनों तक रखते है. लेकिन साल भर के अन्दर बेच देते है ,तो इस प्रकार की ट्रेडिंग को स्विंग ट्रेडिंग कहते हैI
स्विंग ट्रेडिंग में हम ट्रेड कुछ समय तक अपने पास रख सकते हैI इससे हमको ट्रेड को मैनेज करने का समय मिल जाता है इसलिए स्विंग ट्रेडिंग में इंट्रा-डे ट्रेडिंग के बजाय कम रिस्क होता है
दोस्तों आज के इस लेख में हमनेजाना है कि शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए ? (How to earn money from stock market in hindi.) उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगीI अगले लेखों में हम उक्त सभी बिन्दुओं को विस्तार से समझेंगे