प्रिय मित्रो TRADING TAK के इस प्लेटफोर्म पर आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन है।

आप चाहे शेयर बाजार में निवेश (Investment) करना चाह रहे हो, और अपनी छोटी-छोटी पूंजी को शेयर बाजार में विभिन्न तरीकों जैसे सीधे शेयर खरीद कर एवं म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करके, शेयर बाजार की कंपाउंडिंग की ताकत का फायदा उठाकर बहुत बड़ी पूंजी बनाना चाहते हो,

या आप शेयर बाजार में विभिन्न तरीको से ट्रेडिंग (TRADING)  जैसे इंट्रा-डे ट्रेडिंग एवं स्विंग ट्रेडिंग के  प्रॉफिट से घर बैठे पैसे कमा कर आय का एक नया तरीका तलाश रहे हो तो, आप सही समय और सही जगह पर आये हो

मैं TRADING TAK साइट पर आपकी शेयर बाजार में निवेश एवं TRADING सीखने में हर संभव सहायता करने को तैयार हूँ। मैं अपने शेयर बाजार मैं निवेश एवं TRADING के लंबे अनुभव से प्राप्त ज्ञान को आपके साथ साझा करने के लिए तैयार हूँ

यहाँ पर आपको शेयर बाजार की आवश्यक मुलभूत जानकारी, शेयर मार्केट में निवेश के सभी विकल्पो और उनमे निवेश करने के विभिन्न तरीकों  जैसे एकमुश्त(LUMSUM) एवं सिप(SIP) एवं शेयर बाजार में ट्रेडिंग के विभिन्न विकल्पों और ट्रेडिंग के तरीकों के अलावा टेक्निकल एनालिसिस, ट्रेडिंग साईंकोलोजी एवं रिस्क मैनेजमेंट की जानकारी मिलेगी

pexels-photo-326502-326502.jpg

लेखक परिचय-लेखक की जुबानी

मैं वर्तमान में एक बैंक में मैनेजर के रूप में कार्यरत हूँ , मैं पिछले 12 वर्षो से वित्तीय क्षेत्र में कार्य कर रहा हूँ, मेंने शिक्षा में B.A के साथ B.Ed एवं हिन्दी साहित्य में M.A  की शिक्षा प्राप्त की है, मैं लम्बे समय से शेयर बाजार में निवेश एवं ट्रेडिंग करता हूँ मैंने कम वेतन एवं ज्यादा खर्चे होने के कारण अपनी जॉब के साथ साथ एक्स्ट्रा इनकम के लिए शेयर बाजार में निवेश एवं ट्रेडिंग की शुरुआत की थी जो अभी भी लगातार कर रहा हूँ

शुरुआत में शेयर मार्केट में निवेश और ट्रेडिंग की पर्याप्त जानकारी के अभाव और बिना सीखे समझे पैसे लगाने के कारण मुझे भी थोडा नुकसान उठाना पड़ा था

लेकिन उसके बाद मैंने इन्टरनेट और दर्जनों किताबों के अध्ययन के माध्यम से बहुत कुछ सीखा और उसके बाद निवेश तथा ट्रेडिंग करने लगा तो मुझे लगातार प्रॉफिट होने लगे और मैंने शेयर मार्केट से एक्स्ट्रा इनकम के अपने सपने को साकार कर लियाI

मैंने इन्वेस्टमेंट एवं ट्रेडिंग इस की जर्नी में जो भी अनुभव एवं ज्ञान प्राप्त किया है वह मैं आपके साथ साझा करके आपकी निवेश एवं ट्रेडिंग के क्षेत्र में सहायता करना चाहता हूँ जिससे आप शेयर मार्केट से बिना नुकसान किये कम से कम रिस्क के साथ ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सके और अपने व अपने परिवार के सपनो को साकार कर सकेI

Proudly powered by WordPress

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *