दोस्तों आपके मन में भी यह सवाल जरुर आता होगा कि आखिर यह, शेयर बाजार क्या है? WHAT IS STOCK MARKET? इस लेख में हम आपको संक्षिप्त में शेयर बाजार के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश करेंगे I
शेयर बाजार क्या है ? WHAT IS STOCK MARKET ?
शेयर बाजार एक ऐसा बाजार होता है ,जहाँ कम्पनियों के शेयरों की खरीद और बिक्री की जाती है, कुछ साल पहले तक शेयरों की खरीद और बिक्री भौतिक रूप शेयर बाजार में जाकर करनी होती थीI लेकिन आजकल ऑनलाइन माध्यम से हम घर बैठे ही किसी भी लिस्टेड कम्पनी के शेयरों की खरीद और बिक्री आसानी से कर सकते हैI
दोस्तों आपके मन में सवाल आ रहा होगा आखिर ये शेयर(Stock) क्या होते है और ये कैसे कार्य करते है ? तो चलो आपका ये डाउट भी दूर कर देते हैI
शेयर क्या होते है ?
शेयर का शाब्दिक अर्थ होता है – भाग या हिस्सा, जब किसी कम्पनी की कुल पूंजी को छोटे-छोटे बहुत सारे हिस्सों में बाँट दिया जाता है तो उनमे से एक हिस्सा उस कम्पनी का एक शेयर कहलाता है
मान लीजिए एक कम्पनी की कुल पूँजी 1,00,000 रुपये है और कम्पनी ने अपनी कुल पूँजी को 1000 हिस्सों में बाँट दिया है तो इस प्रकार कम्पनी के कुल 1000 शेयर हुए और प्रत्येक शेयर की कीमत हुई (100000/1000)=100 रुपये
यदि हमने कम्पनी के कुल 1000 शेयरों में से 1 प्रतिशत शेयर यानि की कुल 10 शेयर खरीद लिए है तो हम उस कम्पनी के 1 प्रतिशत हिस्से के मालिक हो जाते है और जब कम्पनी को लाभ या हानि होती है तो हम उसमे भी 1 प्रतिशत के हिस्सेदार होंगेI
शेयर कैसे खरीदते है ?
भारत में मुख्य रूप से दो शेयर बाजार है 1.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और 2.बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज
इन स्टॉक एक्सचेंजों पर शेयरों की खरीद और बिक्री करने के लिए हमें एक डीमेट खाते की जरुरत होती है जो हम घर बैठे ऑनलाइन तरीके से किसी भी ब्रोकर के यहाँ खोल सकते है
भारत में डीमेट अकाउंट की सुविधा बहुत सारे स्टॉक ब्रोकर उपलब्ध करवाते है जिनमें से कुछ मुख्य ब्रोकरों के नाम है 1.ज़ेरोधा 2.एंजल वन 3.धन 4.अप स्टॉक्स 5.फायर्स आदि
डीमेट अकाउंट खोलने के बाद हम अपने मोबाइल या लैपटॉप के द्वारा घर बैठे शेयर खरीद बेच सकते हैI
उम्मीद है आपको शेयर बाजार क्या है ? WHAT IS STOCK MARKET ? इसके बारे में पर्याप्त जानकारी हो गयी होगी और अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए पर जा सकते हो