डीमेट अकाउंट क्या होता है और कैसे खोले? WHAT IS DEMAT ACCOUNT AND HOW TO OPEN?

दोस्तों आज के लेख डीमेट अकाउंट क्या होता है और कैसे खोले? WHAT IS DEMAT ACCOUNT AND HOW TO OPEN? में हम जानेंगे कि डीमैट अकाउंट क्या होता है? हम DEMAT ACOUNT कहाँ पर खुलवा सकते हैI डीमेट अकाउंट खोलते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और डीमेट अकाउंट कैसे खोलते है I यदि हम शेयर बाजार में निवेश या ट्रेडिंग करना चाहते  है, तो सबसे पहले हमको एक डीमेट अकाउंट खोलने की जरूरत पड़ती है, तो चलिए डीमेट अकाउंट के बारे में जानते है I

डीमेट अकाउंट क्या होता है और कैसे खोले? WHAT IS DEMAT ACCOUNT AND HOW TO OPEN?

जिस प्रकार बैंक से रुपयों का लेन देन करने के लिए एक बैंक अकाउंट होता हैI और हम उस अकाउंट में अपने रुपयों जमा करते है और जरुरत होने पर निकालते हैI उसी प्रकार शेयरों को खरीद कर सुरक्षित रखने के लिए डीमेट अकाउंट होता है I भारत में ऑनलाइन डीमेट अकाउंट खोलने की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए, बहुत सारी  ब्रोकर कंपनिया हैI जिनके पास हम अपने लिए एक डीमेट अकाउंट खुलवा सकते हैI  

डीमेट अकाउंट क्या होता है और कैसे खोले? WHAT IS DEMAT ACCOUNT AND HOW TO OPEN?

डीमेट खाता खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज क्या है?

ऑफलाइन डीमेट अकाउंट के अलावा, हम अपने मोबाइल से ही घर बैठे ऑनलाइन डीमेट अकाउंट खोल सकते हैI डीमेट अकाउंट खोलने के लिए हमें कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, जो निम्न प्रकार हैI

1.आधार कार्ड जो मोबाइल नंबर से लिक होना चाहिएI

2.पेनकार्ड जो आधार कार्ड से लिंक होना चाहिएI

3.बैंक अकाउंट का स्टेटमेंटI

डीमेट अकाउंट खोलते समय ध्यान देने योग्य बातें

डीमेट खाता खोलने से पहले हमें कुछ बातो का ध्यान रखना बहुत जरुरी हैI जिससे हम बाद में होने वाली कई प्रकार की परेशानियों से बच सकेI इसलिए हमें निम्न बातों का ध्यान जरुर रखना चाहिएI

  1. ब्रोकर अकाउंट ओपनिंग चार्ज कितना वसूल कर रहा हैI
  2. क्या ब्रोकर सालाना रख रखाव शुल्क कितना चार्ज करेगा I
  3. प्रत्येक ट्रेड पर कितना ब्रोकरेज चार्ज वसूल करेगा I
  4. उसका प्लेटफॉर्म आसान और यूजर फ्रेंडली है या नही I
  5. ब्रोकर उक्त चार्जेज से आलावा कोई और चार्ज तो नही वसूलता हैI

ऑनलाइन डीमेट अकाउंट खोलने वाली प्रमुख ब्रोकरेज कम्पनियाँ

1.ज़ेरोधा(Zerodha)

ज़ेरोधा भारत का सबसे बड़ा डिस्काउंट ब्रोकर है जो डीमेट खाता खुलवाने की सुविधा प्रदान करता हैI यह एक विश्वसनीय फर्म है. ज़ेरोधा अपने खाता धारको के लिए आसान सा ट्रेडिंग प्लेटफार्म उपलब्ध करवाता हैI यह खाता धारकों से अकाउंट ओपनिंग चार्ज, प्रति ट्रेड 20 रुपये ब्रोकरेज के अलावा 300 +GST सालाना रख-रखाव शुल्क भी वसूल करता हैI जो मुझे वर्तमान के हिसाब से ज्यादा लगता है, क्योकि दुसरे कई ब्रोकर सालाना रखरखाव शुल्क नही वसूलते हैI

2.एंजल वन (Angel One)  

एंजल वन भी डीमेट खाता खुलवाने की सुविधा प्रदान करता हैI यह काफी पुरानी और विश्वसनीय ब्रोकर फर्म है यह खाता धारकों से प्रति ट्रेड 20 रुपये ब्रोकरेज तो वसूलती है. यह कम्पनी अकाउंट ओपनिंग चार्ज एवं सालाना रख-रखाव शुल्क नही वसूलती है और कई बार ब्रोकरेज में भी कुछ छुट प्रदान करती हैI

3.धन (Dhan)

धन भी एक डिस्काउंट ब्रोकर है यह एक नया ब्रोकर हैI लेकिन अपने ग्राहकों को अपने प्लेटफार्म पर काफी ज्यादा सुविधा प्रदान करता हैI धन खाता धारकों से प्रति ट्रेड 20 रुपये ही ब्रोकरेज वसूलती है, और अपनी महिला ग्राहकों से तो आधा ही ब्रोकरेज लेता है, तथा सालाना रख-रखाव शुल्क नही वसूलता है  

4.फायर्स(FYERS)

फायर्स भी एक नया डिस्काउंट ब्रोकर है इसका ट्रेडिंग प्लेटफार्म भी काफी सुविधाओं से युक्त हैI यह आसन और यूजर फ्रेंडली भी हैI फायर्स  भी प्रति ट्रेड 20 रुपये ही ब्रोकरेज लेता है. यह अकाउंट ओपनिंग चार्ज और सालाना रख-रखाव शुल्क भी नही वसूलता है

उक्त सभी ब्रोकर सिर्फ ट्रेडिंग पर ब्रोकरेज वसूलते हैI डिलीवरी (शेयर खरीद कर डीमेट खाते में रखना) पर कोई ब्रोकरेज शुल्क नही वसूलते हैI

वैसे तो भारत में बहुत सारे शेयर ब्रोकर है, जहाँ डीमेट खाता खोला जा सकता हैI लेकिन उक्त चारो ब्रोकरों के साथ मेरा व्यक्तिगत अनुभव रहा हैI ये सभी हमें बहुत ही सस्ते में शानदार सुविधा उपलब्ध करवाते हैI आप अपने लिए उक्त सभी ब्रोकरों से शुल्क और दी जा रही सुविधायो, को देखते हुये, किसी भी ब्रोकर के साथ अकाउंट खोल सकते हैI

डीमेट अकाउंट खोलने की प्रकिया

प्रथम चरण

1.एक नया डीमेट अकाउंट खोलने के लिए,सबसे पहले हम लेख ऊपर बताए गए सभी मूल दस्तावेज 1.आधार कार्ड 2. पेनकार्ड और 3.बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, अपने पास रख लेंगेI

2.ऊपर दिए गए लिक के माध्यम से ब्रोकर की साईट पर जाकर अपना मोबाइल नंबर डालने का आप्शन दिखेगा, उसमे अपना मोबाइल नंबर डाल देना हैI

3.मोबाइल नबर डालकर CONTINUE करने पर एक मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा जिसको OTP वाले आप्शन में डाल कर फिर से CONTINUE कर देना हैI

4.OTP डालने के बाद E-MAIL ID डालने का आप्शन आएगाI उसमे अपना ईमेल आईडी डाल कर CONTINUE कर देना देना हैI

दूसरा चरण

5.PAN CARD सबमिट करने का विकल्प दिखेगा, जिसमे पेन संख्या व अपनी जन्म तिथि भर कर CONTINUE कर देना देना हैI

6. अगले स्टेप में SEGMENT चुनने का विकल्प मिलेगा, जिनमें से हमें चुनना है कि आप कोन -कोनसे  सेगमेंट में काम करना चाहते हो, उन सभी सेगमेंट को आप चुन सकते हों I

7.अगले स्टेप में अपनी डिटेल्स चेक कर आधार KYC की प्रकिया के लिए मांगी गयी सभी डिटेल्स भर कर CONTINUE करते जाना हैI

8.अगले स्टेप में आपको बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए, अपने बैंक अकाउंट की सभी जानकारी भर देनी हैI

9.अगले स्टेप में आपको live सेल्फी के द्वारा वेरिफिकेशन करवाना होगाI जिसमें स्क्रीन पर आये कोड को एक सफ़ेद पेपर पर लिख कर अपने आगे रख कर कमरे के सामने करना हैI

10.अगले स्टेप में आपको मांगे गये सभी डॉक्यूमेंट और सिग्नेचर अपलोड कर देने हैI इसके बाद आप अपने नॉमिनी की जानकारी भर सकते हैI

11.अंत में आपको e-sign की प्रकिया करनी हैI जिसमे आधार संख्या भर कर सभी नियम शर्तो को टिक कर आधार OTP डाल कर सुबमिट कर देना हैI अन्त आपको Congratulations ! your application is complete. मैसेज प्राप्त होगाI

इस प्रकार आपके अकाउंट खोलने की प्रकिया पूर्ण हो चुकी है उक्त सारी प्रकिया के 24 घन्टे के बाद आपका अकाउंट खुल कर mail पर ID और PASSWORD प्राप्त हो जायेंगे और आप शेयर मार्केट में निवेश और ट्रेडिंग करने में सक्षम हो जाओगे

दोस्तों उम्मीद है आपको इस में लेख, डीमेट अकाउंट क्या होता है और कैसे खोले?(WHAT IS DEMAT ACCOUNT AND HOW TO OPEN?) के बारे में आपके काम की सारी जानकारी मिल गई होगी यदि कोई और डाउट होतो कमेंट करें और हमारी E-mail ID contact@trading tak .com पर सम्पर्क कर सकते है आपका स्वागत रहेगा I

धन्यवाद

tradingtak.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *