निवेश क्या होता है और निवेश कैसे करें? WHAT IS INVESTMENT AND HOW TO DO INVESTMENT?निवेश क्या होता है और निवेश कैसे करें? WHAT IS INVESTMENT AND HOW TO DO INVESTMENT?

दोस्तो आज के लेख” निवेश क्या होता है और निवेश कैसे करें? WHAT IS INVESTMENT AND HOW TO DO INVESTMENT? ” में हम जानेंगे कि निवेश किसे कहते है? निवेश करते समय हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ? शेयर बाजार में किस-किस तरीके से निवेश कर सकते है और शेयर बाजार में निवेश के क्या फ़ायदे है?

Table of Contents

निवेश क्या होता है


जब हम किसी ऐसे कार्य में पैसा, प्रयास या समय लगाते हैंI जो हमें भविष्य में लाभ दे सकता है तो इसे हम निवेश करना कहते हैंI मान लीजिए आप जमीन,मकान,मशीन,सोना ,चांदी, शेयर या म्यूच्यूअल फण्ड खरीदते है या किसी कार्य के लिए इस उम्मीद से समय और मेहनत लगाते हैI जिससे हमें भविष्य में लाभ होगा तो यह आपके द्वारा किया गया निवेश ही कहलायेगा I

शेयर बाजार में निवेश के फायदे

निवेश क्या होता है और निवेश कैसे करें? WHAT IS INVESTMENT AND HOW TO DO INVESTMENT?


दुसरे निवेश विकल्पों के बजाय शेयर बाजार में निवेश करने से हमको कई प्रकार के लाभ प्राप्त हैंI जिन्हें हमने लेख में नीचे बिंदुवार बताये है

  1. शेयर बाजार में बहुत ही कम राशि के साथ भी निवेश की शुरुआत की जा सकती हैI
  2. बैंक एफडी या अन्य निवेश विकल्पों से ज्यादा रिटर्न मिलने की सम्भावना होती हैI
  3. इमरजेंसी के समय में हम अपने सारे या आधे शेयरों को कभी भी बेचकर जरुरत के समय अपने पैसों को निकाल सकते हैंI
  4. घर पर बैठे बैठे ही बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयर खरीद कर उनके लाभ में हिस्सेदारी ले सकते हैं, और बिना मेहनत किये अपनी पूंजी को बढ़ा सकते हैंI

शेयर बाजार में निवेश करने के विकल्प

शेयर बाजार में हम कई तरीकों से निवेश कर सकते हैं जिसमें मुख्य तरीके नीचे दिए गए हैं

आईपीओ यानी इनिशियल पब्लिक ऑफर के माध्यम से निवेश

जब किसी कंपनी को और अधिक पैसों की आवश्यकता होती है तो वह मार्केट से पैसे उठाने के लिए इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी कि आईपीओ लेकर आती है,अपने शेयर जारी करती है तब निवेशक आईपीओ में आवेदन करके उस कंपनी के शेयर खरीद सकते हैं और उसमें निवेश कर सकते हैं

शेयर बाजार में पहले से लिस्टेड कंपनियों के शेयर खरीद कर

भारतीय शेयर बाजार में वर्तमान में हजारों कंपनी पहले से ही लिस्टेड है जो स्टॉक मार्केट में ट्रेड होती है जिनके शेयरों को खरीद कर हम शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैंI


3.एएमसी कंपनी के म्युचुअल फंड में यूनिट खरीद कर

निवेश क्या होता है और निवेश कैसे करें? WHAT IS INVESTMENT AND HOW TO DO INVESTMENT?
निवेश क्या होता है और निवेश कैसे करें? WHAT IS INVESTMENT AND HOW TO DO INVESTMENT?

यदि आपको शेयर बाजार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है और आप सीधे शेयर बाजार में निवेश नहीं करना चाहते है, तो आपके लिए एक शानदार विकल्प मौजूद है उसका नाम है म्युचुअल फंडI आप किसी भी ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी यानी की एमसी के म्युचुअल फंड में पैसा लगाकर शेयर बाजार में निवेश का फायदा उठा सकते हैंI


निवेश करने के सही तरीके

शेयर बाजार में निवेश दो तरीकों से किया जा सकता हैI जिनमे से पहला तरीका है, एकमुश्त निवेश और दूसरा तरीका है सिप यानी कि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान इसको हिंदी में व्यवस्थित निवेश योजना भी कहते हैंI


एकमुश्त निवेश


एक एकमुश्त निवेश में हम निवेश करने योग्य सारी राशि को साथ ही निवेश कर देते हैं


एकमुश्त निवेश के लाभ


यदि हम सारी राशि को एक मुस्त निवेश कर देते हैं और हमको शेयर या यूनिट कम भाव पर मिल जाती है और बाद में यदि उसके भाव बढ़ जाते हैं तो, हमको अपने सारी राशि पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है क्योंकि हमने सारी राशि सस्ते भाव की यूनिट और शेयरों पर लगा दी है


एकमुश्त निवेश के नुकसान


यदि हम सारी राशि एक साथ ही निवेश कर देते हैं और उसके बाद यदि मार्केट नीचे गिर जाता है और शेयरों या म्युचुअल फंड की यूनिट के भाव कम हो जाते हैं तो हमको नुकसान हो सकता है और उस नुकसान को कम करने के लिए यानी की एवरेज करने के लिए हमारे पास राशि बचती ही नहीं हैI इस प्रकार हमको एक मुफ्त निवेश में नुकसान का सामना करना पड़ता हैI


सिप यानी कि सिस्टमैटिक निवेश इन प्लान एवं व्यवस्थित निवेश योजना के लाभ


यदि आप सिप के माध्यम से निवेश करते हैं तो, आपको लाभ यह होगा कि यदि हम कुछ राशि या एक किस्त लगाने के बाद यह देखते हैं की मार्केट और ज्यादा गिर गया है तो, हम अगली किस्त भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, और अपने शेयर या म्यूचुअल फंड की यूनिट को एवरेज कर सकते हैंI

क्योंकि पहले हमने महंगे भाव पर शेयर या म्यूचुअल फंड की यूनिट खरीदी थी और अब वह और सस्ती हो गई हैI उसमें हम और पैसे लगा देते हैं I जिससे अब हमको वह पहले से भी सस्ती मिलेगी और हमारी खरीद कीमत कम हो जाएगी जिससे जब मार्केट दोबारा से रिकवर करेगा और शेयरों की कीमत बढ़ेगी तो हमको ज्यादा फायदा होगाI


व्यवस्थित निवेश योजना के नुकसान


क्योंकि व्यवस्थित निवेश योजना यानी की एसआईपी में हम अपनी राशि छोटे-छोटे टुकड़ों में निवेश करते हैं और यदि हमने पहली किस्त निवेश करने के बाद यह पाया की मार्केट में तेजी आ गई है और शेयरों और म्युचुअल फंड की यूनिटों के भाव बढ़ गया है तो हमको अगले किस्त महंगे भाव पर निवेश करनी पड़ेगीI इस तरह हमको उतना फ़ायदा नहीं हो पाएगा जितना हमने एक मुफ्त निवेश कर दिया होता तो हमको फायदा मिलताI


एक मुफ्त निवेश या सिप में से कौन सा ज्यादा सही है

निवेश करते वक्त हमको यह पता नहीं होता की मार्केट में तेजी आएगी या मंदी आयेगी यानी कि शेयरों के भाव बढ़ेंगे या घटेंगेI इसलिए निवेश करते वक्त हमको डर रहता है कि कहीं शेरों के भाव गिर नहीं जाए और हम महंगे भाव पर निवेश न कर दें जिससे हमको रिटर्न कम मिलेगा I

सिप (SIP) से निवेश करने के बाद यदि मार्केट और गिर जाता है यानि शेयरों भाव सस्ते हो जाते हैं तो, हम हमारे पास शेष रही राशि और शेयर खरीद सकते हैं और अपनी खरीद कीमत को कम कर सकते हैं I

यदि मार्केट के भाव बढ़ भी जाते हैं तो भी हम उसमें नियमित निवेश करते रहते हैं तो कभी प्राइस ऊपर होगा और कभी प्राइस नीचे होगा कुल मिलाकर हमको एवरेज प्राइस पर शेयर मिल जाएंगेI

जब मार्केट में तेजी आएगी और शेयरों के भाव बढ़ेंगे तो हमको एक एवरेज रिटर्न मिलेगा इसमें ज्यादा पछताने वाली बात नहीं होती क्योंकि यदि शेयरों की कीमत बढ़ भी जाती है तो हमने कुछ राशि पहले से निवेश कर दिया उस पर हमको अच्छा ब्याज मिलेगा या फिर यदि मार्केट गिर जाता है तो हमक शेष बची राशि को निवेश कर सकते हैI

उक्त विश्लेषण से यह साफ़ निष्कर्ष निकलता है कि सिप SIP के माध्यम से निवेश करना ज्यादा सही तरीका रहेगा

निवेश क्या होता है और निवेश कैसे करें? WHAT IS INVESTMENT AND HOW TO DO INVESTMENT?



निवेश करते समय ध्यान रखने योग्य बातें

निवेश में विविधीकरण या डायवर्सिफिकेशन जरुरी है

निवेशको के लिए एक फेमस कहावत है कि “सभी अन्डे एक ही टोकरी में नहीं रखने चाहिए क्योकि यदि टोकरी गिरी तो सारे अंडे फूट सकते है ” इसी के अनुसार हमको शेयर बाजार में निवेश करते वक्त एक ही कंपनी के शेयर नहीं खरीदने चाहिए बल्कि अलग-अलग कंपनियों के शेयर खरीदने चाहिए जिससे हमारा रिस्क कम हो जाता है या मैनेज हो जाता हैI


निवेश करने के बाद धैर्य रखें


शेयर बाजार में निवेश करना एक लंबी अवधि की रणनीति का हिस्सा हैI यदि आप लंबी अवधि के लिए निवेश करोगे तो आपको अच्छा रिटर्न मिलने की बहुत अधिक संभावना होती हैI रातों-रात धन कमाने की उम्मीद में हम अपना ही नुकसान कर सकते हैंI इसलिए शेयर बाजार में निवेश करते वक्त हमको धैर्य से काम लेना चाहिएI

रिसर्च करना बहुत जरुरी है

कंपनी पर रिसर्च करने के बाद ही शेयर में निवेश करेंI यदि हम शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं तो, हमको सबसे पहले उस शेयर की कंपनी के बारे में रिसर्च करना बहुत जरुरी हैI

जब हम कंपनी के बारे में शोध करेंगे तो हमको कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन उद्योग की स्थिति,उसकी नकारात्मक सकारात्मक बाते और भविष्य की संभावनाओं के बारे में पता चलेगाI उसी के अनुसार हम निवेश की रणनीति बनाएं और उसमें अपने पैसों को निवेश करेंI

जोखिम को अपने दिमाग में रखें


शेयर बाजार में निवेश करना एक बैंक की एफडी में निवेश करने के समान आसान नहीं हैI क्योंकि बैंक में निवेश करने के बाद तो एफडी का एक निश्चित ब्याज हमें मिलता ही मिलता हैI जो न तो कम होता है ना बढ़ सकता है Iलेकिन शेयर बाजार में ऐसा नहीं हैI

यदि हम किसी कंपनी के शहरों में निवेश करते हैं तो हमको इसके लिए तैयार यरहना चाहिए की कंपनी के शेरों का भाव कुछ समय के लिए कम भी हो सकता है और हमारी मूल राशि से भी कम रिटर्न मिल सकता हैI इसलिए हमको जोखिम को ध्यान में रखते हुए निवेश का फैसला करना चाहिए और लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहिएI

दोस्तों इस लेख में हमने, निवेश क्या होता है और निवेश कैसे करें? WHAT IS INVESTMENT AND HOW TO DO INVESTMENT? के बारे में सभी बिन्दुओ को विस्तार से समझाया है फिर भी आपके मन में कोई सवाल उठ रहा हो तो आप COMMENT के द्वारा सवाल पूछ सकते है आपका स्वागत रहेगाI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *