प्रिय मित्रों शेयर बाजार निवेश से लेकर TRADING TAK के इस प्लेटफॉर्म पर आपका हार्दिक स्वागत हैI
आप चाहे शेयर बाजार में निवेश (Investment) करना चाह रहे हो, और अपनी छोटी-छोटी पूंजी को शेयर बाजार में विभिन्न तरीकों जैसे सीधे शेयर खरीद कर एवं म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करके, शेयर बाजार की कंपाउंडिंग की ताकत का फायदा उठाकर बहुत बड़ी पूंजी बनाना चाहते हो,
या आप शेयर बाजार में विभिन्न तरीको से ट्रेडिंग (TRADING) बिज़नस यानि कि इंट्रा-डे ट्रेडिंग एवं स्विंग ट्रेडिंग के माध्यम से घर बैठे पैसे कमा कर, आय का एक नया तरीका तलाश रहे हो तो, आप सही समय और सही जगह पर आये होI
TRADING TAK की टीम आपकी शेयर बाजार में निवेश एवं TRADING Business सीखने में हर संभव सहायता करने को तैयार है। सभी लेखक अपने शेयर बाजार मैं निवेश एवं TRADING के लंबे अनुभव से प्राप्त ज्ञान को आपके साथ साझा करने के लिए तैयार हैI
यहाँ पर आपको शेयर बाजार की आवश्यक मुलभूत जानकारी, शेयर मार्केट में निवेश के सभी विकल्पो और उनमे निवेश करने के विभिन्न तरीकों जैसे एकमुश्त(LUMSUM) एवं सिप(SIP) एवं शेयर बाजार में ट्रेडिंग के विभिन्न विकल्पों और ट्रेडिंग के तरीकों के अलावा टेक्निकल एनालिसिस, ट्रेडिंग साईंकोलोजी एवं रिस्क मैनेजमेंट की जानकारी मिलेगी