लेखक के बारे में (ABOUT AUTHOR)

लेखक

लेखक परिचय-लेखक की जुबानी

नमस्कार दोस्तों ट्रेडिंग तक के प्लेटफ़ॉर्म पर आपका स्वागत हैI मेरा नाम भागचंद है, मैं 12 वर्षों से अधिक समय से वित्तीय क्षेत्र में कार्य कर रहा हूँ, ट्रेडिंग की शुरुआत से पहले ही मैं बैंकिंग क्षेत्र जॉब कर रहा थाI मैंने एकेडमिक शिक्षा में GRADUATE करने के बाद , Bachelor Of Education एवं POST GRADUATE की शिक्षा प्राप्त की हैI

मुझे सीखने और पढने-लिखने का बड़ा शौक रहा है इसलिए मैंने इस प्लेटफ़ॉर्म को चुना है ताकि मैं अपने लेखन में माध्यम से अपने ज्ञान एवं अनुभव को आपके साथ बाँट सकूँI मैं लम्बे समय से शेयर बाजार में निवेश एवं ट्रेडिंग कर रहा हूँ I

मैंने जॉब में कम वेतन एवं ज्यादा खर्चे होने के कारण अपनी जॉब के दौरान ही एक्स्ट्रा इनकम के लिए शेयर बाजार में निवेश एवं ट्रेडिंग की शुरुआत की थी, जो अभी भी लगातार जारी हैI

शुरुआत में शेयर मार्केट में निवेश और ट्रेडिंग की पर्याप्त जानकारी के अभाव में और बिना सीखे समझे पैसे लगाने के कारण मुझे भी थोडा नुकसान उठाना पड़ा था I

लेकिन शुरूआती छोटे नुकसान से सबक लेते हुए, मैंने इन्टरनेट पर उपलब्ध जानकारी और कई सारी किताबों के अध्ययन के माध्यम से बहुत कुछ सीखा और उसके बाद निवेश तथा ट्रेडिंग करने लगा तो मुझे लगातार अच्छे प्रॉफिट होने लगे और मैं शेयर मार्केट से एक्स्ट्रा इनकम के अपने सपने को साकार कर सकाI

मैंने इन्वेस्टमेंट से लेकर TRADING TAK की इस जर्नी में जो भी अनुभव एवं ज्ञान प्राप्त किया हैI उसे मैं आपके साथ साझा करके आपकी निवेश एवं ट्रेडिंग सीखने में सहायता करना चाहता हूँ जिससे आप शेयर मार्केट से बिना नुकसान किये कम से कम रिस्क के साथ ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सके और अपने व अपने परिवार के सपनो को साकार कर सकेI

आपका दोस्त

भागचंद

TRADING TAK के बारे में